Nexis News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में बड़ा कदम

संदिली सिंह,रायपुर,24अगस्त2025/विशेष रिपोर्ट-Nexis News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने,जापान प्रवास के दौरान जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) के, वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य में आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

बैठक में नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू सहित जेट्रो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की पारदर्शी नीतियों, मजबूत औद्योगिक ढांचे और तेज़ी से प्रगति करती अर्थव्यवस्था को रेखांकित करते हुए जापानी निवेशकों को राज्य में नए अवसर तलाशने का आमंत्रण दिया।मुख्यमंत्री ने कहा,कि “छत्तीसगढ़ भारत का हृदय स्थल हैं और एक उभरता हुआ,औद्योगिक व निवेश गंतव्य बन रहा हैं। वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार सुगम प्रक्रियाएं और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा रही हैं।”

जापान दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित ‘Deep Space – To the Moon & Beyond’ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा, कि यह अनुभव राजनांदगांव में विकसित किए जा रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को नई दिशा देगा।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि जापान प्रवास से छत्तीसगढ़ को निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में ठोस परिणाम मिलेंगे।

 

Leave a Comment

यह भी पढ़ें

error: Content is protected !!