संदिली सिंह,रायपुर,25अगस्त2025/विशेष रिपोर्ट-Nexis News
ओसाका (जापान) में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ पैवेलियन आकर्षण का केंद्र बन गया। उद्घाटन दिवस पर 22 हजार से अधिक दर्शकों ने यहां पहुंचकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, औद्योगिक शक्ति और पर्यटन संभावनाओं की अनूठी झलक का अनुभव किया।
भारत सरकार के इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) के आमंत्रण पर 24 से 30 अगस्त 2025 तक भारत पैवेलियन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सक्रिय भागीदारी निभा रहा हैं। इस भव्य पैवेलियन का विधिवत शुभारंभ किया गया।
🟠छत्तीसगढ़: संस्कृति, उद्योग और अवसरों का संगम
पैवेलियन को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया हैं,कि यह आगंतुकों को जीवंत अनुभव प्रदान करता हैं। यहां राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, औद्योगिक विकास और पर्यटन की संभावनाओं को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया हैं, जिससे वैश्विक दर्शक छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और भविष्य की दिशा से परिचित हो रहे हैं।
🟠पर्यटन और विरासत का आकर्षण
🔸️नवा रायपुर: भारत का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, निवेश और औद्योगिक प्रगति का केंद्र।
🔸️चित्रकोट जलप्रपात: “भारत का नियाग्रा” कहलाने वाला देश का सबसे चौड़ा जलप्रपात।
🔸️सिरपुर (Sirpur): 8वीं शताब्दी का बौद्ध स्थल, भारत-जापान की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक।
🟠औद्योगिक शक्ति और लॉजिस्टिक हब के रूप में छत्तीसगढ़
🔸️राज्य की केंद्रीय भौगोलिक स्थिति और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क पर विशेष फोकस किया गया।
🔸️विनिर्माण, वस्त्र, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रामोद्योग में तेजी से हो रही प्रगति का प्रदर्शन।
🔸️वैश्विक निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ को निवेश-तैयार गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया गया।
🔸️कला, संस्कृति और हस्तशिल्प की अनूठी छटा
🔸️बस्तर की ढोकरा कला: 4,000 वर्ष पुरानी, जीआई टैग प्राप्त धातु शिल्प, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा।
🔸️कोसा सिल्क: छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा, जिसकी प्राकृतिक चमक और मजबूती से बने इंस्टॉलेशन विशेष आकर्षण रहे।
🟠वैश्विक मंच पर छत्तीसगढ़ की उपस्थिति
वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पैवेलियन की शानदार शुरुआत और रिकॉर्डतोड़ दर्शक संख्या आने वाले दिनों में और अधिक वैश्विक निवेश एवं पर्यटन अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी। यह पैवेलियन न केवल सांस्कृतिक विविधता का उत्सव हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ को सतत औद्योगिक प्रगति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा हैं।










